क्या आप भी टेक्निकल न्यूज़ देखते हैं तो आपने बहुत बार Ethereum शब्द बहुत सुना होगा अभी तक आप नहीं पता लगा पाए हैं की Ethereum है क्या लेकिन आज के इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद समझ जाएंगे
एथेरियम क्रिप्टोकरंसी की दुनिया में बिटकॉइन के बाद सबसे प्रसिद्ध करेंसी है क्रिप्टो करेंसी की लिस्ट में बिटकॉइन को दूसरा स्थान प्राप्त है
इसके 2015 में लॉन्च होने के बाद एथेरियम की वैल्यू लगभग 6800 प्रतिशत से भी ज्यादा बढ़ गई 2017 के आंकड़ों की बात करें एक ही थेरियम की कीमत $480 के बराबर थी बिटकॉइन के बाद क्रिप्टो करेंसी की दुनिया में सबसे ज्यादा ग्रोथ पाई है तो वह इस करेंसी नहीं पाई है
तो फिर इस लेख को पढ़ने के बाद आप इटेरियम के बारे में संपूर्ण जानकारी जान पाएंगे |
एथेरेम क्या है (What is Ethereum in Hindi)
Ethereum जिसे Ether भी कहा जाता है या क्रिप्टो करेंसी की दुनिया में दूसरी सबसे ज्यादा शक्तिशाली करेंसी है बिटकॉइन के बाद इसे दूसरा स्थान प्राप्त है यह जिस टेक्नोलॉजी पर काम करता है वह है उसे Ethereum ब्लॉकचेन(Blockchain) टेक्नोलॉजी कहते हैं |
इसको सबसे पहले 19 वर्ष के बिटकॉइन प्रोग्रामर जिनका नाम Vitalik buterin है सन 2013 में सबसे पहले Ethereum के बारे में दुनिया को बताया |
इस CryptoCurrency ने अपनी popularity को बहुत ही कम समय में बहुत ऊपर तक ले लिया है. यदि हम इसकी अभी के valuation की बात करें तब ये होगा करीब $46 billion (£34bn), जो की लगभग $480 प्रति coin है. ये price ऊपर निचे होते रहती है
Cryptocurrency कैसे खरीदें? पूरी जानकारी हिंदी में
Ethereum को किसने बनाया है?
जैसे कि आपको पता है बिटकॉइन(Bitcoin) को बनाने वाले Satoshi Nakamoto जो कि एक Unknown इंसान है जिसके बारे में किसी को पूरी जानकारी नहीं है
पर एथेरियम की स्टोरी थोड़ी अलग है क्योंकि इसको बनाने वाले प्रोग्रामर Vitalik Buterin है जो कि कनाडा के निवासी हैं इनका जन्म रसिया में हुआ है उन्होंने 2013 में इस आइडिया को पब्लिश किया था जिसको पूरी तरह शट अप करने में 2 साल लग गए
Ethereum Bitcoin से किस प्रकार भिन्न है?
जैसा कि हम जानते हैं Ethereum दूसरा सबसे ज्यादा यूज होने वाला करेंसी है इसलिए एथेरियम को बिटकॉइन से हमेशा कंपेयर किया जाता है लेकिन एथेरियम को बिटकॉइन के मुकाबले बहुत ही अच्छा माना जाता है तो फिर चलिए जानते हैं क्या है इसमें अलग बिटकॉइन से चलिए शुरू करते हैं
दोनों करेंसी का काम सेम है दोनों सेम टेक्नोलॉजी का यूज करती हैं लेकिन दोनों में कुछ अंतर है
1. Block Times का छोटा होना
2. ज्यादा Sophisticated Fee Structure का होना
3, ज्यादा Sophisticated Mining का होना
4. ज्यादा Transaction Fees का न होना
5.ज्यादा से ज्यादा Technology का इस्तमाल होना
6.Miners के लिए ज्यादा Profit
निष्कर्ष
मुझे पूर्ण विश्वास है कि आज आप Ethereum क्या है Ethereum को किसने बनाया और Ethereum बिटकॉइन से कैसे अलग है यह सब बातें जान चुके होंगे मेरा आप सभी पाठकों से गुजारिस है की आप लोग भी इस जानकारी को अपने आस-पड़ोस, रिश्तेदारों, अपने मित्रों में Share करें, जिससे की हमारे बिच जागरूकता होगी और इससे सबको बहुत लाभ होगा.
ethereum value, ethereum chart , ethereum pronunciation ethereum price prediction ethereum price usd ethereum mining ethereum news ethereum stock nonfungible tokens nfts nonfungible tokens nfts grayscale ethereum trust trades discount ethereum name service discount ethereum name service upgrade to include ethereum