दोस्तों आजकल बहुत लोगों के साथ और हमारे अपनों के साथ हादसा हो जाता है और उस हादसे में कई बार ऐसा होता है कि फोन लॉक होने की वजह से, जिसके साथ हादसा हुआ है उसके परिवार वालों को सूचना नहीं कर पाते हैं तो ऐसी ही प्रॉब्लम को देखते हुए मैं इस आर्टिकल को लिख रहा हूं कि हम लोग बिना अनलॉक के अपने फोन में से इमरजेंसी नंबर निकाल सकते हैं और फोन के यूजर का डाटा भी निकाल सकते हैं आज इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप भी इस सेटिंग को लगा ले और अपने सभी दोस्तों को भाई बहनों को शेयर करें ताकि उनकी किसी फैमिली मेंबर के साथ ऐसा कभी ना हो तो चलिए शुरू करते हैं |
Emergency Information क्या है
इमरजेंसी इंफॉर्मेशन(Emergency Information) एक ऐसी इंफॉर्मेशन होती है जिसका इस्तेमाल हम इमरजेंसी में करते हैं जैसे कि किसी का एक्सीडेंट हो गया हो या कोई प्रॉब्लम में हो और वह वह उस फोन को चलाने में असमर्थ है अगर कोई दूसरा उस फोन को चलाता है और उसको उसका पासवर्ड नहीं पता है फिर भी वह उसमें से कुछ इंफॉर्मेशन निकाल सकता है जैसे कि उसकी फैमिली मेंबर का फोन नंबर और इस फोन के मालिक का ब्लड ग्रुप, एलर्जी टाइप्स और बहुत सारी इंफॉर्मेशन |
कैसे लगाते हैं Emergency Information की सेटिंग
1. सबसे पहले आपको फोन में सेटिंग ऑप्शन में जाना पड़ेगा सेटिंग ऑप्शन में जाने के बाद आपको सबसे ऊपर सर्च टैब पर क्लिक करना होगा

2. सर्च टैब पर क्लिक करने के बाद आपको उसमें इमरजेंसी इंफॉर्मेशन सर्च करना होगा

3.आपको पर्सनल सेफ्टी के नाम से ऑप्शन मिलेगा उसी का ऑप्शन के अंदर इमरजेंसी कांटेक्ट लिखा हुआ जैसे कि नीचे गया अगर आपको पर्सनल सेफ्टी के नाम से ऑप्शन नहीं मिलता है तो तो फिर आपको डायरेक्ट इमरजेंसी कांटेक्ट का ऑप्शन मिलेगा उस ऑप्शन पर क्लिक करें जैसे कि नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है

Dream11 पर टीम कैसे बनाये – How to make a team on Dream11
4. इसके बाद आपके सामने एक नया Tab ओपन होगा उस Tab का टाइटल इमरजेंसी कांटेक्ट होगा और उसके जस्ट नीचे ऐड कांटेक्ट(Add Contact) का ऑप्शन आएगा उस पर क्लिक कर दें करें जैसे कि नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है

5. आप इमरजेंसी कांटेक्ट नंबर के अलावा नाम, पता, जन्मतिथि, ब्लड ग्रुप, एलर्जी, मेडिकेशन और बहुत सारी इंफॉर्मेशन सेव कर सकते हैं जैसे कि नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है

कैसे निकाले इमरजेंसी इंफॉर्मेशन अगर फोन लॉक है तो
1. जब आप फोन को ओपन करेंगे तो फिर आपको फोन लॉक मिलेगा जब फोन लॉक है तो उसमें डिफरेंट डिफरेंट टाइप के लॉक लगे होंगे हो सकता है कोई पैटर्न लॉक लगा हो हो सकता है नंबर लॉक लगाओ हो सकता है कुछ कोई दूसरा लॉक लगाओ पर आप देखेंगे तो सबसे नीचे एक ऑप्शन लिखा होगा इमरजेंसी कॉल उस बटन पर क्लिक करें जैसे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है

2. जब आप उस बटन पर क्लिक करेंगे नया Tab खुलकर आएगा उस पर यूजर की फोटो और का नाम लिखा होगा अगर लगाया होगा तो उसके नीचे View इमरजेंसी इंफॉर्मेशन लिखा होगा उस पर क्लिक करें जैसे कि स्क्रीनशॉट में नीचे दिखाया गया है

3. अब आपको उस पर क्लिक करने के बाद Tab टाइप दिखाई देगा उसमें यूजर की सारी इनफार्मेशन लिखी होंगी जैसे की यूजर का नाम, यूज़र का एड्रेस,यूजर की जन्म तिथि, मेडिकल इनफॉरमेशन और बहुत कुछ |

Cryptocurrency कैसे खरीदें? पूरी जानकारी हिंदी में
निष्कर्ष
दोस्तों आशा है कि आज आपको इमरजेंसी इंफॉर्मेशन को कैसे फोन में अपने लगाते हैं इमरजेंसी इंफॉर्मेशन को, अगर फोन लॉक है तो कैसे निकालते हैं यह सब चीजें जान चुके होंगे | अगर अब भी आपको कोई भी कंफ्यूजन है तो कमेंट जरूर करें दोस्तों सारे प्रश्नों का जवाब देने की कोशिश करूंगा मिलते हैं चलिए मिलते हैं मैं नए आर्टिकल में, जय हिंद वंदे मातरम |
Awesome Post 😊😊😊 yr