Cryptocurrency कैसे खरीदें? पूरी जानकारी हिंदी में

Cryptocurrency

क्या आप जानते हैं भारत में क्रिप्टोकरंसी(Cryptocurrency) कैसे खरीदें, क्या आप भी क्रिप्टोकरंसी(Cryptocurrency) खरीदना चाहते हैं तो आज इस आर्टिकल में यही बताने वाले हैं आप क्रिप्टोकरंसी(Cryptocurrency)  को अपने मोबाइल से भी खरीद सकते हैं आज आपको यहां पर पूरी जानकारी मिलेगी |

दोस्तों क्रिप्टोकरंसी(Cryptocurrency) आजकल बहुत चलन में है हर कोई क्रिप्टोकरंसी को खरीदना चाहता है लेकिन बहुत सारे लोगों को यह नहीं पता कि क्रिप्टोकरंसी को कैसे खरीदें इसलिए आज हम इस आर्टिकल में आपको यह बताएंगे

अगर हम क्रिप्टोकरंसी की ग्रोथ की बात करें तो इसमें इन्वेस्टमेंट करना काफी फायदेमंद हो सकता है आज मार्केट में लगभग 1000 प्रकार स्क्रिप्ट करेंसी मौजूद हैं इन सभी कोइंस की कीमत लॉन्चिंग के समय बिल्कुल 0  के बराबर थी हालांकि कुछ सालों में इनकी कीमत $1000 से भी ज्यादा पहुंच गई है

अगर हम बिटकॉइन की ही बात करें जब बिटकॉइन लांच हुआ था तब दुनिया भर में रोजाना एक करोड़ डॉलर की ट्रांजैक्शन होती थी जिसमें $1 भी बिटकॉइन ट्रांजैक्शन की नहीं थी 

आज के समय में  बिटकॉइन की 1 हफ्ते में एक ट्रिलियन डॉलर की कनेक्शन की जा रही  है जबकि पूरी दुनिया में फिजिकल करेंसी की हफ्ते भर की ट्रांजैक्शन लगभग $27000 की हो जाती है $1 की कीमत से शुरू हुआ बिटकॉइन आज $50000 कीमत है पहुंच चुका है तो आइए आपको बताते हैं कि भारत में क्रिप्टो करेंसी कैसे खेल सकते हैं | 

Cryptocurrency कैसे खरीदें?

वैसे तो भारत में बहुत सारी वेबसाइटें हैं जिनका यूज करके हम क्रिप्टोकरंसी को खरीद सकते हैं लेकिन सबसे ज्यादा यूज होने वाली और सबसे भरोसेमंद वाली वेबसाइट CoinSwitch और WazirX हैं यह दोनों App प्ले स्टोर पर फ्री अवेलेबल हैं जहां से इन्हें आप अपने मोबाइल से इंस्टॉल करके क्रिप्टोकरंसी को खरीद सकते हैं

आज हम आपको CoinSwitch की मदद से क्रिप्टोकरंसी को खरीदने के बारे में बताने वाले हैं चलिए जानते हैं कैसे हम क्रिप्टोकरंसी को CoinSwitch ऐप से खरीद सकते हैं |

1. सबसे पहले आपको प्ले स्टोर में जाना होगा उसके बाद सर्च बटन पर क्लिक करके आपको CoinSwitch सर्च करना होगा करना होगा अब हमको इंस्टॉल वाली बटन पर क्लिक करके ऐप को इंस्टॉल कर लेना है जैसे कि नीचे दिए गए इमेज में दिखाया गया है |

2. ऐप को इंस्टॉल करने के बाद आपको ऐप पर सिंगल क्लिक करके ओपन करें और फिर अपना मोबाइल नंबर डालें और टर्म एंड कंडीशन (Terms and Conditions) वाले बॉक्स में क्लिक करके एरो वाली बटन पर क्लिक करें जैसे कि नीचे दिए गए इमेज में दिखाया गया है |

इसके बाद आपके डाले हुए नंबर पर एक ओटीपी आएगा उसको ऐप में एंटर करें और आगे बढ़े |

3. अब आपको 4 डिजिट का पिन बनाना है जैसे कि यूपीआई(UPI) पिन में बनाया जाता है अब आपको ऐसा पिन डालना है जो आपको याद रहे क्योंकि आपको इस की पिन जरूरत हर बार लॉगिन करते वक्त पड़ेगी | 

4. अब आपका कॉइन स्विच(CoinSwitch) ऐप पर अकाउंट बन जाएगा अब आपको ट्रेडिंग शुरू करने के लिए केवाईसी(KYC) करनी पड़ेगी इसीलिए आपको नीचे राइट साइड में प्रोफाइल वाला ऑप्शन दिखाई देगा उसमें क्लिक करें जैसे कि स्क्रीनशॉट में नीचे दिखाया गया है |

5. अब आपको आपकी प्रोफाइल(Profile) दिखाई देगी यहां आपको उसके ऊपर वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है जहां पर यूजर वेरिफिकेशन(User Verification) लिखा होगा जैसे कि आप नीचे स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं |

अब आपको पैन कार्ड से लेकर आधार कार्ड तक सभी चीजों को वेरीफाई करवाना है सब का वेरिफिकेशन करवाएं 

इसके बाद आपका केवाईसी वेरीफाई हो जाएगी जिसके बाद आप ट्रांजैक्शन शुरू कर सकते हैं  जब तक आपका केवाईसी वेरीफिकेशन नहीं पूरा होगा तब तक आप ट्रांजैक्शन शुरू नहीं कर सकते हैं |

6.जब आपका केवाईसी वेरीफिकेशन पूरा हो जाएगा इसके बाद आप क्रिप्टोकरंसी खरीद सकते हैं क्रिप्टो करेंसी खरीदने के लिए आपको होम(Home) बटन पर क्लिक करना होगा फिर वहां पर कोई भी करेंसी जिसको आप खरीदना चाहते हैं उस पर क्लिक करके खरीद सकते हैं || 

आप जिस किसी भी करेंसी को खरीदना चाहते हैं उस पर क्लिक करने के बाद आपको कॉइन प्रोफाइल दिखाई देगा जैसा कि आप नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाई दे रहा होगा अब आप करेंसी को खरीदना चाहते हैं तो Buy वाले बटन पर क्लिक करें इसके बाद आगे पेमेंट करें | 

इस तरह से आप अपनी पहली क्रिप्टोकरंसी खरीद लेंगे और यह बहुत आसान है लेकिन एक बात याद रखिएगा अब जिस किसी भी करेंसी को खरीदने वाले हैं उसके बारे में अच्छे से रिसर्च करें किसी के कहने पर भी कोई करेंसी ना खरीदें एक बार करेंसी के बारे में जरूर पढ़ें ताकि आपको उसके बारे में पता लग लग सके कि आगे आपको उसका फायदा होगा या नहीं, इसके बाद ही कोई करेंसी खरीदें |

cryptocurrency,cryptocurrency exchanges, how to buy cryptocurrency, best cryptocurrency,cryptocurrency as an investment,cryptocurrency by market cap,exchanges cryptocurrency,cryptocurrency-market,cryptocurrency to buy, cryptocurrency news, new cryptocurrency, cryptocurrency top, Cryptocurrency कैसे खरीदें, cryptocurrency kaise kharide hain, cryptocurrency kaha se kharide, cryptocurrency kaise kharide in hindi, india me cryptocurrency kaise kharide 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *