Blockchain तकनीक क्या है Blockchain कितना Secure है?

Blockchain

आपने क्रिप्टोकरंसी में  निवेश करते वक्त एक शब्द सुना होगा  जो कि ब्लॉकचेन(Blockchain) है हालांकि बहुत से लोग इस शब्द का मतलब नहीं जानते है कि  ब्लॉकचेन(Blockchain) क्या है इससे क्रिप्टोकरंसी में  क्यों  यूज किया जाता है  आज इस आर्टिकल में हम लोग यही समझने वाले हैं 

ब्‍लॉकचेन(Blockchain) तकनीक क्या है

ब्लॉकचेन(Blockchain) एक साझा और अपरिवर्तनीय वहीखाता है  जो कि व्यापार नेटवर्क में ट्रांजैक्शन(Transaction)  का लेनदेन और संपत्ति को ट्रैक करने में किया जाता है आसान भाषा में कहें सिर्फ डिजिटल करेंसी ही नहीं किसी भी चीज को डिजिटल बनाकर उसे स्टोर किया जा सकता है ब्लाकचैन(Blockchain) पर डाटा का संशोधन संभव नहीं है  

दूसरे शब्दों में ब्लाकचैन(Blockchain) एक ऐसी टेक्निक है जिसमें बिटकॉइन नामक मुद्रा का संचालन होता है 

मान लीजिये की आपके पास एक file of transactions (a “node“) जो की आपके computer (a “ledger”) में है. दो Accountants (जिन्हें हम “miners” कहते हैं ) के पास भी वही समान  file उनके system में हैं (इसलिए ये हैं “distributed“). जैसे ही आप एक transaction करते हैं, आपका computer उन दोनों accountant को e-mail करता हैं उन्हें inform करने के लिए. कि वे अपने  ब्लॉक में नए लेजर की एंट्री कर ले 

हर कोई  accountant जल्द से जल्द सबसे पहले check करना चाहता है की कहीं आप इसे afford कर सकते है या नहीं (और इसके बदले में उन्हें उनके salary जो की है “Bitcoins” मिल सकती है ). इन दोनों में से जो भी पहले check करता है और आखिरकर उसे validate कर “REPLY ALL” press करता है, वहीँ इसके साथ वो अपनी logic को भी attach कर देता है उस transaction को verify करने के लिए और इसे ही “Proof of Work” कहा जाता है

यदि इसी बिच अगर वो दूसरा accountant भी agree हो जाता है, तब सभी अपने files of transactions को updates कर लेते हैं ….. इसी पुरे process या concept को “Blockchain” technology कहा जाता है.

ब्लॉकचेन(BlockChain) में ब्लॉक का क्या अर्थ है 

 ब्लॉकचेन में एक शब्द सुना होगा ब्लॉक में होता क्या है  हर एक ब्लॉक 3 पार्ट से बना होता है 

1. लेजर का ट्रांजैक्शन रखना 

2. ट्रांजैक्शन Hash कोड को रखना 

3.  प्रीवियस  ट्रांजैक्शन Hash कोड को रखना 

Blockchain कितना Secure है?

जैसा कि हम जानते हैं हर एक चीज जो कि इंटरनेट पर है वह कभी सिक्योर नहीं  हो सकती है  वहीं अगर ब्लाकचैन टेक्नोलॉजी(Blockchain Technology) की बात करें तो काफी हद तक कह सकते हैं की ब्लॉकचेन Unhackable है ब्लॉकचेन(Blockchain) में कोई भी ट्रांजैक्शन करते समय नेटवर्क के सभी ब्लॉक को एग्री होना पड़ेगा तभी transaction Valid माना जाएगा 

इसे है करने के लिए बैंक के जैसे केवल एक सिस्टम का है करना नहीं होगा बल्कि आपको पूरे नेटवर्क है करना पड़ेगा जोकि संभव नहीं है इसीलिए हैकिंग इतनी आसान चीज नहीं है ब्लॉकचेन(Blockchain) टेक्नोलॉजी में |

Cryptocurrency कैसे खरीदें? पूरी जानकारी हिंदी में

ब्लॉकचेन और क्रिप्टोकरेंसी में क्या अंतर है?

क्रिप्टोकरंसी एक डिसेंट्रलाइज(Decentralized) संपत्ति है क्रिप्टोकरंसी में क्रिप्टोग्राफी टेक्निक का यूज़ किया जाता है जोकि क्रिप्टोकरंसी को बहुत मजबूत बनाता है ब्लॉकचेन के जरिए हम क्रिप्टोकरेंसी(Cryptocurrency) को अलग अलग जगह स्टोर कर सकते हैं 

Blockchain एक ऐसी टेक्निक है इसमें डिजिटल करेंसी को बनाने के साथ-साथ किसी भी चीज को डिटेल बनाकर उसे स्टोर का सकते हैं  क्रिप्टोकरेंसी  ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी का ही यूज करता है |

ब्लॉकचेन(Blockchain) में सारे डेटा एक नेटवर्क में जुड़े होते हैं और यह सारे नेटवर्क अलग-अलग  बहुत सारे ब्लॉक से मिलकर बने होते हैं

Dream11 पर टीम कैसे बनाये – How to make a team on Dream11

Blockchain kya hai, Blockchain kaise kam karti h, Blockchain and cryptocurrency me kya antar hai, Different between blockchain and cryptocurrency,ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी का मालिक कौन है?,Blockchain ka malik koun hai,खुद का ब्लॉकचेन कैसे बनाएं?, kudh ka blockchain kaise bnaye

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *