क्रिप्टोकरेंसी क्या है और कैसे काम करती है (What is Cryptocurrency and How it Works ?)

cryptocurrency

क्रिप्टोकरेंसी क्या है ? (What is Cryptocurrency ?)

क्रिप्टोकरेंसी, क्रिप्टो-मुद्रा, या क्रिप्टो एक डिजिटल मुद्रा(Digital or Virtual Currency) है जिसे एक कंप्यूटर नेटवर्क के माध्यम से एक्सचेंज के  रूप में काम करने के लिए डिज़ाइन किया गया है जो इसे बनाए रखने के लिए किसी भी केंद्रीय प्राधिकरण, जैसे सरकार या बैंक पर निर्भर नहीं होना पड़ता, क्रिप्टोकरंसी(Cryptocurrency) ब्लाकचैन टेक्नोलॉजी के द्वारा बनाया गया है जो कि अधिक समय के लिए सुरक्षित निवेश करने योग्य एवं डिजिटलाइज है  इस करेंसी का यूज़ बड़े लेवल पर कोई भी चीज को खरीदने या कोई सर्विस लेने के लिए भुगतान के रूप में यूज कर सकते हैं अतः इसमें किए जाने वाला पेमेंट इंटरनेट का उपयोग करके कुछ वॉलेट के रूप में किया जाता है या करेंसी हमें दिखाई नहीं देती इसलिए यह कैशलेस भुगतान का सबसे न्यू वर्जन है जोकि डिजिटल है |

क्रिप्टोकरेंसी कैसे काम करती है ? (How Cryptocurrency Works?)

क्रिप्टो करेंसी कैसे काम करती है इसे जानने के लिए नीचे दिए गए बिंदुओं को ध्यान से पढ़ें | 

  1.  क्रिप्टोकरंसी(Cryptocurrency) का मुख्य कार्य होता है एक कंप्यूटर से दूसरे कंप्यूटर में पैसे ट्रांसफर करना  यह  यह कार्य ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी के माध्यम से संपूर्ण होता है |
  1.  ब्लॉकचेन(Blockchain) टेक्नोलॉजी बैंक की तरह ही काम करती है इसमें जो भी लेनदेन होता है उसका पूरा रिकॉर्ड एक जगह  सेव हो जाता है जिसमें धोखाधड़ी की संभावना ना के बराबर हो जाती है |
  1. इस टेक्नोलॉजी पर कुछ लोगों द्वारा पावरफुल कंप्यूटर के माध्यम से निगरानी एवं जांच की जाती है |
  1. जिन लोगों द्वारा निगरानी एवं जांच की जाती है वह बैंक में क्लर्क के समान होते हैं जैसे बैंक में क्लर्क  काम करता है वैसे ही यह लोग ब्लॉकचेन में काम करते हैं इसीलिए लिए इन्हें माइनर्स कहते हैं |
  1. चलिए हम आपको बताते हैं की माइनर्स इसकी निगरानी  एवं जांच किस तरह से करते हैं तो हम आपको बता दें इस काम को करने के लिए उन्हें कोड प्राप्त होता है यह तभी प्राप्त होता है जब उनके सामने प्रस्तुत होने वाले एक गणित का सवाल को वे सही तरीके से हल करते हैं
  1. यहां पर क्रिप्टोकरंसी (Cryptocurrency) की माइनिंग प्रोसेस पूरी हो जाती है इसके बाद एक्सचेंज प्रोसेस होता है जिसमें एक क्रिप्टोकरंसी को एक खाते से दूसरे खाते में ट्रांसफर किया जाता है |
  1.  क्रिप्टोकरंसी के माध्यम से जब कोई खरीदारी या बिक्री करते हैं तो बात आती है कि आपके पास क्रिप्टोकरेंसी(Cryptocurrency) होती कहां है तो आपको बता दिया जाए इसके लिए कुछ वॉलेट बनाए गए हैं जहां पर सभी लोगों का अपने-अपने वॉलेट में क्रिप्टो करेंसी स्टोर होती है |
  1.  वास्तव में या कंप्यूटर में सार्वजनिक और निजी किसको सपोर्ट करने वाला एक प्रोग्राम है यहां यूजर्स को रिसेट करेंसी एक स्थान से भेजने दूसरे स्थान से प्राप्त करने और उसे संतुलन की निगरानी करने में सक्षम बनाता है इस तरह से  क्रिप्टोकरंसी कार्य करती है | 

Cryptocurrency कैसे खरीदें? पूरी जानकारी हिंदी में

क्रिप्टोकरेंसी के प्रकार (Types of Cryptocurrency)

क्रिप्टोकरंसी के कई प्रकार हैं यहां पर कुछ प्रसिद्ध क्रिप्टोकरेंसी के नाम जानेंगे |

  1. बिटकॉइन (बीटीसी)
  2. इथेरेयम (ईटीएच) 
  3. लाइटकॉइन (एलटीसी)
  4. डोज़कॉइन (डोज)
  5. फेयरकॉइन (एफएआईआर)
  6. डैश (डीएएसएच)
  7. पीयरकॉइन (पीपीसी)
  8. रिप्पल (एक्सआरपी)
  9. मोनेरो (एक्सएमआर)

Bitcoin cryptocurrency what cryptocurrency are cryptocurrencies news in hindi most popular do you buy पपलर करपटकरस बटकइन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *